ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी में रूसी महिला पर एसिड अटैक करने वाला गिरफ्तार 

वाराणसी में रूसी महिला पर एसिड फेंकने के आरोपी सिद्धार्थ श्रीवास्तव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पढ़ें पूरी खबर.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वाराणसी में रूसी महिला पर एसिड फेंकने वाले हमलावर सिद्धार्थ श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार रूसी महिला सिदार्थ श्रीवास्तव के मकान में किराएदार के रूप में रह रही थी. आरोपी महिला से एक तरफा प्यार करने लगा और जब महिला ने रूस वापस जाने के बारे में बताया तो उसने महिला पर एसिड से अटैक कर दिया. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच मनमुटाव भी चल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी ने कुबूल किया जुर्म


पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसे उसके अपराध की सजा दी जाए और पीड़ित महिला को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाए. आरोपी ने कहा कि वह पीड़िता को बताना चाहता था कि वह उसके साथ एक अच्छी जिंदगी गुजारना चाहता है.

पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों से पीड़िता और हमलावर के बीच मन-मुटाव चल रहा था. इस वजह से आरोपी डिप्रेशन मे रह रहा था लेकिन इस मामले में चिकित्सक का बयान लिया जाएगा.

सिद्धार्थ और रुसी महिला सिक्किम, लद्दाख और श्रीलंका साथ-साथ घूम चुके हैं. इस दौरान ही आरोपी महिला के साथ जीवन बिताने के ख्वाब सजाने लगा. लेकिन जब इसे ये पता चला कि रशियन महिला आने वाली सोलह नवंबर को वापस अकेले जाने वाली है तो आरोपी ने महिला पर एसिड से अटैक कर दिया.
आकाश कुलहरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×