मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)| शटलर साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' के निर्देशक अमोल गुप्ते का कहना है कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री परिणीति (31) एक बेहतरीन अदाकारा हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में पूरी हो जाएगी। मुंबई स्थित जमनाबाई नरसी स्कूल के 50वें स्थापना दिवस पर गुप्ते ने कहा, "वह वास्तव में बेहतरीन अदाकारा हैं। फिल्म में मानव कौल और शुभ्रज्योति जैसे शानदार कलाकार हैं। इसलिए हमने (फिल्म में) कोच के सात नेहवाल परिवार भी बनाया। मुझे लगता है कि मैं इससे ज्यादा भाग्यशाली नहीं हो सकता था।"
फिल्म में पहले प्रमुख किरदार के लिए श्रद्धा कपूर को लेने की बात चल रही थी, हालांकि बाद में परिणीति को लिया गया।
फिल्म में मानव कौल बैडमिंटन दिग्गज पुलेला गोपीचंद का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने साइना का मार्गदर्शन किया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)