ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहारा को ‘सुप्रीम’ झटका, एंबी वैली को जब्त करने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप से उसकी प्रॉपर्टी की लिस्ट मांगी है, ताकि उन्हें नीलाम किया जा सके.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सहारा ग्रुप से उसकी उन प्रॉपर्टी की लिस्ट मांगी है, जिस पर कोई विवाद नहीं है. इन प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी. कोर्ट ने ये लिस्ट पेश करने के लिए 20 फरवरी तक का समय दिया है.

इस कड़ी में सुप्रीम कोर्ट ने लोनावला के पास 10 हजार एकड़ में फैली सहारा की एंबी वैली को अटैच करने के आदेश भी दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उधर सहारा के वकील कपिल सिब्बल ने माना कि प्रिंसिपल मनी के तौर पर उन्हें सेबी को 14000 करोड़ रुपए देने थे जबकि उन्होंने अभी तक सिर्फ 11000 करोड़ ही दिए हैं.

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय की पेरोल भी दो हफ्ते बढ़ा दी है. 6 फरवरी को इसकी सीमा खत्म हो रही थी. मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×