सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सहारा ग्रुप से उसकी उन प्रॉपर्टी की लिस्ट मांगी है, जिस पर कोई विवाद नहीं है. इन प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी. कोर्ट ने ये लिस्ट पेश करने के लिए 20 फरवरी तक का समय दिया है.
इस कड़ी में सुप्रीम कोर्ट ने लोनावला के पास 10 हजार एकड़ में फैली सहारा की एंबी वैली को अटैच करने के आदेश भी दिए हैं.
उधर सहारा के वकील कपिल सिब्बल ने माना कि प्रिंसिपल मनी के तौर पर उन्हें सेबी को 14000 करोड़ रुपए देने थे जबकि उन्होंने अभी तक सिर्फ 11000 करोड़ ही दिए हैं.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय की पेरोल भी दो हफ्ते बढ़ा दी है. 6 फरवरी को इसकी सीमा खत्म हो रही थी. मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)