ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Result 2024 Live Updates: धर्मेंद्र प्रधान को बड़ी बढ़त, बीजेडी पीछे

Sambalpur Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: संबलपुर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sambalpur Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: संबलपुर (Sambalpur) लोकसभा सीट से धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी) (Dharmendra Pradhan (BJP)), प्रणब प्रकाश दास (बीजेडी) (Pranab Prakash Das (BJD)) उम्मीदवार हैं. संबलपुर (Sambalpur) लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

संबलपुर (Sambalpur) लोकसभा सीट पर 25 May को Phase 6 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से नीतेश गंगा देब (Nitesh Ganga Deb) जीते थे. उन्होंने बीजेडी (BJD) के नलिनी कांत प्रधान (Nalini Kanta Pradhan) को हराया था. संबलपुर (Sambalpur) में साल 2014 में बीजेडी (BJD) के नागेंद्र कुमार प्रधान (Nagendra Kumar Pradhan) ने बीजेपी (BJP) के सुरेश पुजारी (Suresh Pujari) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संबलपुर लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

संबलपुर (Sambalpur) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी) (Dharmendra Pradhan (BJP)), प्रणब प्रकाश दास (बीजेडी) (Pranab Prakash Das (BJD)) के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

संबलपुर (Sambalpur) लोकसभा सीट में कुचिंडा, रेंगाली, संबलपुर, देवगढ़, रैराखोल, छेंदीपाड़ा, अथामलिक विधानसभा सीटें आती हैं.

संबलपुर (Sambalpur) लोकसभा सीट ओडिशा (Odisha) की लोकसभा सीटों में से एक है.

संबलपुर लोकसभा सीट पर धर्मेंद्र प्रधान को बड़ी बढ़त मिली है. वह 79945 वोटों के लीड के साथ इस सीट पर वह जीत की तरफ आगे बढ़ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×