ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकियों से संबंध रखने के शक में पूर्व मेजर जनरल का बेटा गिरफ्तार

आतंकियों से संबंध रखने के शक में एटीएस ने किया गिरफ्तार.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेना के पूर्व मेजर जनरल केएन सरदाना के 44 वर्षीय बेटे समीर सरदाना को ‘संदिग्ध गतिविधियों’ और आतंकियों से संबंध रखने के शक में गोवा से गिरफ्तार किया गया है.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी टेररिस्ट स्कवायड ने सरदाना को “जेहादी संगठनों” से संबंध रखने के शक के चलते गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, सरदाना “इस्लाम को मानने वाला हिंदू” है. उसे एटीएस ने बीते 1 फरवरी को वॉस्को से गिरफ्तार किया है.

समीर पेशे से चार्टड अकांउटेंट है. वह हांगकांग, मलेशिया और सऊदी अरब समेत कई देशों में कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर चुका है. पुलिस ने समीर को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह वास्को स्टेशन पर ‘संदिग्ध हालत’ में घूम रहा था.

गोवा के डीजीपी टीएन मोहन ने कहा है कि फिलहार आरोपी के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसके लिंक किसी आतंकी संगठन से जोड़े जाएं. लेकिन उसकी हरकतों पर शक होने की वजह से एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया है.

कोई बहुत बड़ी गलतफहमी हुई है. उसे गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है और वह जल्द ही रिहा हो जाएगा, क्योंकि वह कभी भी गैर कानूनी काम में शामिल नहीं रहा है.
के एन सरदाना

पुलिस ने समीर सरदाना का लैपटॉप जब्त कर लिया है. पुलिस को उसके पास से पांच पासपोर्ट और चार मोबाइल फोन भी मिले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×