ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैनिटरी पैड पर GST नहीं, जानिए और क्या-क्या हुआ सस्ता  

जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक में कई अहम फैसले किए गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक में कई अहम फैसले किए गए. सैनिटरी नैपकिन समेत कई सामानों को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है. यानी सैनिटरी नैपकिन पर जीएसटी रेट को शून्य कर दिया गया है. अब तक सैनिटरी नैपकिन पर 12 फीसदी जीएसटी लगाया जा रहा था.

फिलहाल वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन चीजोंं पर नहीं लगेगा जीएसटी

  • सैनिटरी पैड्स
  • राखी
  • संगमरमर से बनी मूर्तियां
  • झाड़ू बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल
  • साल के पत्ते

इन चीजों पर घटा जीएसटी रेट

हैंडलूम दरी, फास्फोरिक एसिड युक्त फर्टिलाइजर्स, बुनी हुई टोपियां (1000 रुपये से कम कीमत की) इन सभी चीजों पर जीएसटी रेट 12% से घटाकर 5% कर दी गई है. एक हजार रुपये कीमत तक के फुटवियर (जूते-चप्पल) पर भी अब 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.

इसके अलावा लिथियम आयन बैटरी, 68 सेमी तक के टीवी, वैक्यूम क्लीनर, फूड ग्राइंडर, मिक्सर, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, हैंड ड्रायर, वाटर कूलर, आइसक्रीम फ्रीजर, रेफ्रिजरेटर, कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम-सेंट, पेंट और वार्निश पर जीएसटी रेट 28% से घटाकर 18% कर दी गई है.

तेल मार्केटिंग कंपनियों को पेट्रोल और डीजल में मिलाने के लिए दिया जाने वाले इथेनॉल पर भी रेट घटाई गई है. ये 18% से घटकर 5% कर दी गई है.

निर्माण क्षेत्र के काम आने वाले तराशे हुये कोटा पत्थर, सैंड स्टोन और इसी गुणवत्ता के अन्य स्थानीय पत्थरों पर जीएसटी की दर को 18 से घटाकर 12 % किया गया है.

GST काउंसिल की बैठक में लिए गए अन्य फैसले

सरकार ने रिवर्स चार्ज व्यवस्था पर अमल को और एक साल (30 सितंबर 2019 तक) के लिये टाल दिया है.

वहीं पांच करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले तिमाही रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. इससे 93 प्रतिशत टैक्सपेयर्स को फायदा होगा.

जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 4 अगस्त को होनी है

(भाषा इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×