ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल में SAARC की बैठक के बाद हो सकती है भारत-पाक वार्ता

काफी वक्त से द्विपक्षीय वार्ता की संभावनाएं तलाश रहे भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि कर सकते हैं नेपाल में मुलाकात.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार सरताज अजीज के बीच दोनों देशों के संबंधों को लेकर बातचीत हो सकती है.

पाकिस्तानी सूत्रों ने इस बैठक की पुष्टि की है और कहा है कि नेपाल के पर्यटन शहर पोखरा में 17 मार्च को होने वाली सार्क देशों की बैठक के इतर दोनों देशों के प्रतिनिधि बातचीत कर सकते हैं.

पाकिस्तान है बातचीत को राजी

गौरतलब है कि बीते काफी समय से भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता की संभावनाएं तलाश रहे थे. पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा है कि नेपाल में बैठक का अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन भारत यदि इस बारे में उनसे संपर्क करता है, तो पाकिस्तान सकारात्मक जवाब देगा.

दूसरी ओर, भारतीय अधिकारियों ने इस पर अपना रुख साफ नहीं किया है.

भारत का रुख साफ नहीं

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान या किसी भी अन्य देश के साथ नेपाल में अभी तक कोई द्विपक्षीय बैठक तय नहीं की गई है.

मोदी और शरीफ की मुलाकात

इससे पहले खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ मार्च में वाशिंगटन में न्यूक्लियर समिट के दौरान मुलाकात कर सकते हैं. 31 मार्च और 1 अप्रैल को होने वाले इस समिट में हिस्सा लेने के लिए ओबामा ने दोनों को वाशिंगटन बुलाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×