ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेरिस में हमले के बाद मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा

पेरिस में हुए आतंकी हमले को देखते हुए महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है.  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों के बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. मुंबई के सभी व्यस्त इलाकों पर खास सतर्कता बरती जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरक्षाबलों को सतर्क रहने का आदेश

फ्रांस में आतंकी हमलों के बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में तैनात सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक प्रवीण दीक्षित ने कहा है कि सभी पुलिस यूनिट्स से उनके इलाकों की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा गया है.

मॉक ड्रिल करने का आदेश जारी

प्रवीण दीक्षित ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि सभी भीड़ वाले स्थानों के मालिकों और प्रबंधकों से मॉक ड्रिल करने के लिए कहा गया है ताकि किसी संभावित अप्रिय घटना को टाला जा सके.

इसके साथ ही मुंबई पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों जैसे, शॉपिंग मॉल्स, थिएटर्स की सुरक्षा बढा दी गई है.

इस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के उपायों की निगरानी खुफिया एजेंसियां कर रही हैं. सभी एजेंसियों को महत्वपूर्ण जानकारियों को बिना देर किए साझा करने को कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×