फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों के बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. मुंबई के सभी व्यस्त इलाकों पर खास सतर्कता बरती जा रही है.
सुरक्षाबलों को सतर्क रहने का आदेश
फ्रांस में आतंकी हमलों के बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में तैनात सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक प्रवीण दीक्षित ने कहा है कि सभी पुलिस यूनिट्स से उनके इलाकों की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा गया है.
मॉक ड्रिल करने का आदेश जारी
प्रवीण दीक्षित ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि सभी भीड़ वाले स्थानों के मालिकों और प्रबंधकों से मॉक ड्रिल करने के लिए कहा गया है ताकि किसी संभावित अप्रिय घटना को टाला जा सके.
इसके साथ ही मुंबई पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों जैसे, शॉपिंग मॉल्स, थिएटर्स की सुरक्षा बढा दी गई है.
इस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के उपायों की निगरानी खुफिया एजेंसियां कर रही हैं. सभी एजेंसियों को महत्वपूर्ण जानकारियों को बिना देर किए साझा करने को कहा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)