पर्यटन सीजन के बीच उच्च मांग और तेल कंपनियों द्वारा कम आपूर्ति के कारण हिमाचल प्रदेश के शिमला में इन दिनों पेट्रोल और डीजल का संकट देखा जा रहा है।
पहले से ही पेयजल की समस्या से जूझ रही राज्य की राजधानी में ईंधन संकट ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है।
यहां विकासनगर में एक पेट्रोल पंप संचालक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की उपलब्धता में काफी समस्या है क्योंकि तेल कंपनियां तीन दिनों में इसकी आपूर्ति कर रही हैं।
उनके मुताबिक कहा जा रहा है कि तेल कंपनियों को घाटा हो रहा है जिससे वे तेल की राशनिंग कर रही हैं। सिंह ने कहा, चूंकि हमें तीन दिनों में ईंधन मिल रहा है, उपभोक्ताओं को सीमित तेल देने की मजबूरी है- ताकि सभी को मिल सके। इसके बावजूद, हमारा ईंधन स्टॉक शाम से पहले समाप्त हो जाता है।
वाहन मालिक शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें मुश्किल से ईंधन मिल रहा है। कई पेट्रोल पंपों में चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें सीमित मात्रा में ईंधन मिलता है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)