ADVERTISEMENTREMOVE AD

उज्जैनः शिवराज सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

मृतकों के परिवार को राज्य सरकार देगी 5 लाख का मुआवजा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन सिहंस्थ कुंभ मेले में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे. गुरुवार को आंधी और तूफान की वजह से एक पंडाल गिर गया था और हादसे में अबतक 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

घायलों का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली घायलों को 10 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया. इसके साथ ही इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा और 2 लाख रुपए की बीमा राशि देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी घायलों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा और आंधी में तबाह हुए टेंट को फिर से बनाया जाएगा.

गुरुवार आई भारी बारिश और आंधी से करीब 7 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×