इस स्टोरी में ये सवाल हम अपने रीडर्स से पूछ रहे हैं, क्योंकि आलोचना के बाद अब शोभा डे ने अपने बयान पर सफाई दी है.
पिछले दिनों ओलंपिक एथलीट्स पर की गई टिप्पणी के चलते खिलाड़ियों और आमजनों का निशाना बनने वाली शोभा डे ने अपने ट्वीट पर सफाई दी है. उनके मुताबिक उनके ट्वीट में किसी तरह की दुर्भावना नहीं थी न ही किसी विशेष व्यक्ति को लेकर ट्वीट किया गया था.
ओलंपिक एथलीट्स पर एक ट्वीट में शोभा डे ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियो का उद्देश्य, रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आ जाओ, यह पैसे और मौके की बर्बादी है. इस ट्वीट के बाद दर्शकों समेत अमिताभ बच्चन और वीरेंद्र सहवाग ने भी शोभा डे की आलोचना करते हुए उन्हें जवाब दिया था.
शोभा डे के मुताबिक वो खुद नेशनल लेवल की खिलाड़ी रही हैं और उनका कॉलेज में दाखिला भी स्पोर्टस स्कालरशिप पर हुआ था इसलिए वो जानती हैं कि एक एथलीट किन किन मुसीबतों का सामना कर ऊपर तक पहुंतचा है.
अमिताभ और सहवाग के ट्वीट पर बोलीं शोभा
अमिताभ बच्चन द्वारा शोभा डे पर की गई ट्वीट के जवाब में शोभा ने कहा कि अमिताभ बच्चन एक पब्लिक सेलेब्रिटी हैं, लोकतंत्र में वो अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं. अगर उन्होंने कोई बात कही है तो वो उस पर जरूर ध्यान देंगी.
वहीं सहवाग के बारे में पूछने पर शोभा ने कहा कि उन्होंने सहवाग के ट्वीट नहीं पढ़े हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)