ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुभकामनाओं के अलावा मेरे पास कुछ नहीं : ऋषि शुक्ला

शुभकामनाओं के अलावा मेरे पास कुछ नहीं : ऋषि शुक्ला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल, 2 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक चुने गए भारतीय पुलिस सेवा के मध्य प्रदेश काडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला ने शनिवार को कहा कि लोगों की शुभकामनाओं के अलावा उनके पास कुछ नहीं है।

पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक पद से हटाकर पुलिस हाउसिंग के चेयरमैन बनाए गए शुक्ला को शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक चुन लिया गया। शुक्ला को बधाई देने पुलिस अधिकारी व उनको चाहने वाले उनके दफ्तर और आवास पर पहुंचे।

शुक्ला नई नियुक्ति के बाद बहुत ज्यादा बोलने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से कहा, "आप सब का बहुत आभारी हूं। मेरे पास आप सब की शुभकामनाओं (वेस्ट विसेज) के अलावा कुछ नहीं है। वही लेकर मैं जा रहा हूं, और वही लेकर लौटूंगा।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×