चंडीगढ़, 23 नवंबर (आईएएनएस)| पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पंजाब में करतारपुर गलियारे के अवसंरचना निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत किया।
उन्होंने केंद्र से गुजारिश की कि वह गलियारे के पूरा होने के बाद वीजा औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ कदम उठाए।
सिद्धू ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लिखे पत्र में कहा, "यह जानकर मेरा दिल खुशी से भर गया है कि भारत सरकार गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती पर करतारपुर साहिब जानेवाले तीर्थयात्रियों के लिए गलियारे के निर्माण के लिए तैयार हो गई है।"
उन्होंने लिखा, "एक सिख श्रद्धालु के रूप में और पंजाब और उसके लोगों के लिए प्रतिबद्ध व्यक्ति के रूप में मैं भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए कदमों के लिए आभारी और ऋणी हूं।"
सिद्धू ने कहा कि यह दुनियाभर के सिख समुदाय की लंबे समय से मांग रही है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह इस परियोजना का पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक क्षेत्र में सोमवार को आधारशिला रखेंगे।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)