ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू मूसे वाला के निधन पर अर्शी खान ने भारत सरकार से क्या गुजारिश की?

अर्शी ने कहा- मुझे लगता है कि प्रतिभाओं को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करना हमारी सरकार का कर्तव्य है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। बिग बॉस फेम अर्शी खान ने लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही अर्शी खान ने भारत सरकार से भारत में प्रतिभाओं को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है।

अर्शी का कहना है, मुझे लगता है कि प्रतिभाओं को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करना हमारी सरकार का कर्तव्य है। यह व्यक्तिगत नुकसान नहीं था बल्कि यह हमारे देश के लिए एक नुकसान था। मेरा मानना है कि सरकार को इसके बारे में कुछ करना चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए। मैं पंजाबी मनोरंजन उद्योग में भी काम किया है और दिनदहाड़े जो हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हो रहा हूं।

मैं भी जैसे कभी कभी स्टेज पर प्रदर्शन करती ही हूं, तो ऐसे में मुझे भी सुरक्षा को लेकर डर तो लगता ही है। इसीलिए हम सब कलाकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाता तो है, जब कलाकार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा।

सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल और इश्क में मरजावां जैसे टेलीविजन शो में काम कर चुकीं अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने सिद्धू से मिलने का मौका गंवा दिया।

गौरतलब है कि, पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

अर्शी खान जिन्होंने 2019 में कांग्रेस ज्वाइन की वह आगे कहती हैं, मैंने उनसे कई बार बात की है लेकिन उनसे मिलने का अवसर नहीं मिला। मुझे यकीन है कि कोई भी उनकी आवाज को नहीं मार सकता है और वह अपने गीतों के साथ जश्न के रुप में मनाए जाएंगे। मैं बस यही चाहती हूं कि उनके परिवार और प्रशंसकों को ताकत और शक्ति मिले।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×