ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीमा सील करना अमेरिका का 'घरेलू मुद्दा' : मेक्सिको

सीमा सील करना अमेरिका का 'घरेलू मुद्दा' : मेक्सिको

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेक्सिको सिटी, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिका में सीमा दीवार को लेकर जारी गतिरोध के बीच मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि यह निर्णय वाशिंगटन का घरेलू मुद्दा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को एक प्रेस सम्मेलन में दिए ओब्राडोर के बयान के हवाले से कहा, "हमने इस मामले पर राय जारी नहीं की है, क्योंकि यह अमेरिकी सरकार का घरेलू मुद्दा है और इस पर हम टिप्पणी करने से बचना पसंद करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हम हमेशा से ही अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं।"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा को पूरी तरह से सील करने की संभावना जताई है। हालांकि अब तक डेमोक्रेट्स नियंत्रित कांग्रेस द्वारा इस विवादास्पद सीमा दीवार का वित्तपोषण जारी करने पर सहमत नहीं जताई गई है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "हम एक दीवार का निर्माण करेंगे या फिर दक्षिणी सीमा को पूरी तरह बंद करेंगे।"

बता दें कि इस मुद्दे पर सीनेटर्स पर दबाव बनाने के लिए ट्रंप ने 22 दिसंबर को संघीय सरकार के कामकाज को आंशिक तौर पर बंद करा दिया था।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×