ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sikar Lok Sabha Election 2024 Results Updates : सीकर लोकसभा से CPI(M) के अमरा राम जीत गए

Sikar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: सीकर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sikar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: सीकर (Sikar) लोकसभा सीट पर सुमेधानंद सरस्वती (बीजेपी) (Sumedhanand Saraswati (BJP)),अमरा राम (सीपीआईएम) (Amraram( CPIM)) उम्मीदवार हैं.

सीकर (Sikar) सीट पर CPI(M) के अमरा राम जीत को जीत हासिल हुई.

  • अमरा राम (सीपीआईएम) : 659300 (वोटिंग प्रतिशत :- 50.68%)

  • सुमेधानंद सरस्वती (बीजेपी) : 586404 (वोटिंग प्रतिशत :- 45.08%)

  • वोटों का अंतर : 72896

सीकर (Sikar) लोकसभा सीट पर साल 2019 में बीजेपी (BJP) के सुमेधानंद सरस्वती (Sumedhanand Saraswati) ने कांग्रेस (Congress) के सुभाष महरिया (Subhash Maharia) को हरा दिया था.साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के सुमेधानंद सरस्वती (Sumedhanand Saraswati) की जीत हुई थी. कांग्रेस (Congress) के प्रताप सिंह जाट (Pratap Singh Jat) दूसरे नंबर पर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीकर (Sikar) लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

सीकर (Sikar) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सुमेधानंद सरस्वती (बीजेपी) (Sumedhanand Saraswati (BJP)),अमरा राम (सीपीआईएम) (Amraram( CPIM)) के बीच है.

सीकर (Sikar) में 19 April को Phase 1 में चुनाव हुए थे.

अजमेर लोकसभा सीट के लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर, दांतारामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, चोमू विधानसभा सीटें आती हैं.

सीकर (Sikar) राजस्थान की लोकसभा सीटों में से एक है.

28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 लोकसभा सीटों पर 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. 7 हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के 10 सालों का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की 25 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान हुए.

बीजेपी (भाजपा)(Bharatiya Janata Party) सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस (Congress) 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने एक-एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party)(आरएलपी) और माकपा को दी है.

कांग्रेस पिछले दो लोकसभा चुनावों में राजस्थान में एक भी सीट नहीं जीत सकी है. राजस्थान में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (भाजपा) ने 24 सीटों पर जीत हासिल की और आरएलपी ने एक सीट जीती. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×