ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन में कृपाण रखने पर हिरासत में लिया गया सिख शख्स 

इथोपियन एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन। ब्रिटेन में कृपाण रखने के कारण एक सिख व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि वहां सिखों को कानूनी तौर पर कृपाण रखने का अधिकार प्राप्त है।

मीडिया की एक खबर के अनुसार मामला बर्मिंघम में बुल स्ट्रीट पर शुक्रवार को हुआ, जो सोशल मीडिया के कई मंचों पर वायरल हो गया।

‘मेट्रो’ की खबर के अनुसार व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी से कहा, ‘‘ मैं एक सिख हूं। मैं चाहूं तो इसे (कृपाण) अपने पास रख सकता हूं।’’

लेकिन अधिकारी ने व्यक्ति पर आक्रामक होने का आरोप लगाते हुए अन्य अधिकारियों को वहां बुला लिया।

ब्रिटिश-पंजाबी फेसबुक ग्रुप पर घटना की जानकारी पोस्ट किये जाने के बाद ‘ब्रिटिश सिख काउंसिल’ ने इस घटना की निंदा की।

समूह ने कहा, ‘‘ अगर वह सिख था तो कोई विवाद नहीं होना चाहिए था।’’

खबर के अनुसार कानून की जानकारी नहीं होने को लेकर पुलिस की भी निंदा की जा रही है।

वहीं, वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ बर्मिंघम में सोमवार पांच अगस्त को शाम साढ़े छह बजे से कुछ समय पहले गश्त लगा रही पुलिस ने अक्रामक तौर पर पेश आ रहे एक व्यक्ति से बात की। उस सही तरीके से पेश आने को कहा गया और इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई।’’

भाषा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×