ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र चुनाव: NCP उम्मीदवार पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में एक सिख लड़की के अपहरण और इस्लाम में जबरन धर्मांतरण की स्तब्धकारी घटना

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को मिले झटके के तहत केज विधानसभा सीट से राकांपा उम्मीदवार नमिता मुंदडा सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं। उनके अलावा वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) नेता गोपीचंद पडालकर और कांग्रेस विधायक काशीराम पावरा भी भाजपा में शामिल हुए।

पडालकर इस साल सांगली लोकसभा सीट से वीबीए के टिकट पर चुनाव हार गए थे और अब वह राकांपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बारामती विधानसभा सीट से चुनौती दे सकते हैं।

पडालकर और पावरा मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।

मुंदडा बीड़ जिले में पार्टी की लोकसभा सदस्य प्रीतम मुंडे और राज्य मंत्री पंकजा मुंडे की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं।

केज सीट से उनकी उम्मीदवारी का ऐलान इस महीने की शुरुआत में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने किया था। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

वह 2014 के विधानसभा चुनाव में केज सीट से भाजपा की संगीता थोंब्रे के हाथों चुनाव हार गई थीं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×