ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कोडा Octavia कार भारत में हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

चौथी पीढ़ी की ऑक्टेविया में शिफ्ट बाय वायर तकनीक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। ऑटो निर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया ने 25.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर नई ऑक्टेविया लॉन्च किया।

कंपनी के मुताबिक, चौथी पीढ़ी की ऑक्टेविया में शिफ्ट बाय वायर तकनीक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा है।

टबोर्चाज्र्ड 2.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन 190 पीएस (140के डब्ल्यू) की शक्ति और 320एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है, जबकि इसके अलावा यह 15.81 के की ईंधन दक्षता के आंकड़े प्रदान करता है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, जब इसे बीस साल पहले पेश किया गया था, तो ऑक्टेविया ने एक्सक्यूटिव सेडान सेगमेंट की गतिशीलता को बदल दिया था। अब हमने डिजाइन, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, प्रदर्शनऔर आराम की अपनी विशेषताओं को बरकरार रखते हुए, ऑल-न्यू ऑक्टेविया एक सम्मोहक संयोजन के साथ पेश किया है जो भारतीय बाजार में स्कोडा ऑटो की सफलता को जारी रखेगा।

--आईएएनएस

जेएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×