ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मिथ के आने से हमारे एशेज जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी : पेन

स्मिथ के आने से हमारे एशेज जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी : पेन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 डर्बी (ब्रिटेन), 30 अगस्त (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी और उसके एशेज सीरीज पर अपना कब्जा बनाए रखने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।

 स्मिथ को एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद कान के नीचे गर्दन पर लग गई थी। इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और कुछ देर बाद लौट कर आए थे। लेकिन बाद में उन्हें परेशानी हुई और वह टेस्ट मैच से बाहर हो गए।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा, "स्टीवन स्मिथ के न खेलने से मुझे नहीं लगता कि हमने सामने वाली टीम को जीतने का कोई मौका दिया। स्मिथ के बिना कई लोगों ने हमें कमजोर कर दिया था।"

उन्होंने कहा, "विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वापस आ रहा है।"

पेन ने कहा, "हम अपनी रणनीति और प्रक्रिया पर बने रहेंगे। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छे से चल रहा है। मैंने उस मैच के बाद भी कहा था कि अगर हम वही चीजें करते रहें तो हम हर मैच जीतने का दम रखते हैं।"

स्मिथ चार सिंतबर से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में वापसी करेंगे।

तीसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने लगभग जीत हासिल कर ली थी लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 135 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड मैच जीत ले गई।

पेन ने कहा, "हम आगे बढ़ चुके हैं। हम मैनचेस्टर के लिए तैयार हैं। टीम अच्छी स्थिति हैं।"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×