ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: राजस्थान ने स्टीव स्मिथ को बनाया कप्तान, BCCI हैरान

रहाणे ने इस सीजन के आठ मैचों में अबतक 201 रन बनाए हैं, जिसमें 70 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन प्रीमियर लीग की (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटाकर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को इस सीजन के बचे मैचों के लिए टीम की कमान सौंप दी है. उनके इस फैसले से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हैरान है.

दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल हुए सैंडपेपर विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा था कि स्मिथ अगले दो सालों तक सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंट में कप्तानी नहीं कर पाएंगे. स्मिथ के क्रिकेट खेलने पर एक साल का बैन लगाया गया था, जो अब खत्म हो चुका है.

राजस्थान को विचार करना चाहिए था: BCCI

बीसीसीआई के अधिकारी का मानना है कि बोर्ड ने सीए के फैसले को ध्यान में रखकर डेविड वॉर्नर और स्मिथ को आईपीएल के पिछले सीजन में खेलने की इजाजत नहीं दी थी. इसलिए, स्मिथ को कप्तान बनाने से पहले राजस्थान को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए था.

आईएएनएस से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा-

प्रशासकों की समिति (CoA) ने खिलाड़ियों पर बैन लगाने के फैसले को ध्यान में रखकर उन्हें आईपीएल के पिछले सीजन में हिस्सा नहीं लेने दिया था. तो उनकी कप्तानी पर लगाए गए बैन का क्या हुआ? क्या वह भी इस फैसले का हिस्सा नहीं है? या सीए के फैसले पर केवल अपनी सुविधा के अनुसार अमल किया जाएगा. सीओए को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और फ्रेंचाइजी को उत्तर भी देना होगा.

आईपीएल के पिछले सीजन में स्मिथ और वॉर्नर पर बैन लगाते हुए सीओए ने कहा था, "बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के खन्ना, आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के साथ परामर्श करने के बाद सीओए ने स्मिथ और वॉर्नर के आईपीएल 2018 में भाग लेने पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाने का फैसला किया है. बीसीसीआई को उम्मीद है कि आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के मन में क्रिकेट की भावना और खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के लिए बनाई गई आचार संहिता के प्रति सर्वोच्च सम्मान है."

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का संविधान कहता है कि अगर एक पूर्ण सदस्य कोई फैसला लेता है, तो दूसरे सदस्यों को भी इसका पालन करना चाहिए और इसलिए कई देशों ने अपने खिलाड़ियों को आईसीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि बीसीसीआई उसका समर्थन नहीं करता था.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट के प्रमुख जुबिन भरुचा ने कहा, "अजिंक्य टीम में हैं और वह हमेशा रॉयल्स के साथ रहेंगे. उन्होंने 2018 में चुनौतीपूर्ण माहौल में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. वह हमारी टीम और नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं और स्टीव को जहां भी जरूरत होगी वह उनकी मदद करेंगे."

उन्होंने कहा, "स्टीव सभी फॉर्मेट में दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. हमें विश्वास है कि वह रॉयल्स को सफलता की ओर ले जा सकते हैं."

रहाणे ने इस सीजन के आठ मैचों में अबतक 201 रन बनाए हैं, जिसमें 70 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. वहीं, स्मिथ ने सात मैचों में अबतक 186 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 73 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×