ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगवा हुई स्नैपडील की कर्मचारी, ड्रोन से तलाश रही है यूपी पुलिस

ऑफिस से घर जाते वक्त बीच रास्ते से अगवा हो गई दीप्ति. अभी तक कोई सुराग नहीं

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रतिष्ठित ई कॉमर्स साइट स्नैपडील में काम करने वाली एक 25 साल की युवती दीप्ति सरना को गाजियाबाद के वैशाली से उस वक्त अगवा कर लिया गया, जब वह ऑटो के जरिए अपने घर जा रही थी.

मंगलवार की शाम दीप्ति गुड़गांव स्थित ऑफिस से काम करने के बाद अपने घर के लिए निकली थी. समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक, दीप्ति गुड़गांव से गाजियाबाद तक मेट्रो से सफर करती थी और बाद में मेट्रो स्टेशन से अपने घर तक वह ऑटो के जरिए जाती थी.

सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील

अगवा की गई युवती की रिश्तेदार ने कीर्ति की तस्वीर को सोशल साइट फेसबुक पर शेयर करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी और लोगों से मदद की मांग की है.

My cousin, Dipti Sarna (Age 25, Ht 5'-11") is missing since last night. She was last seen in an auto from Vaishali metro...

Posted by Kirti Sarna on Wednesday, 10 February 2016

स्नैपडील के फाउंडर कुनाल बहल ने कहा है कि संस्थान पुलिस के साथ मिलकर अपनी कंपनी की सदस्य को ढूंढ़ने के लिए काम कर रहा है.

इसके साथ ही स्नैपडील की ओर से भी अपनी कर्मचारी को ढूंढ़ने के लिए मुहिम चलाई जा रही है.

दीप्ति को खोजने के लिए ड्रोन की मदद ले रही है यूपी पुलिस


ऑफिस से घर जाते वक्त बीच रास्ते से अगवा हो गई दीप्ति. अभी तक कोई सुराग नहीं
दीप्ति को ढूंढ़ने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है गाजियाबाद पुलिस (फोटोः IANS)

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक अगवा की गई युवती को खोजने के लिए ड्रोन कैमरा, सर्विलांस और टॉवर डंप का सहारा लिया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस स्थानीय ऑटो चालकों से भी पूछताछ कर रही है. वैशाली से गाजियाबाद पुराना बस अड्डा की तरफ आने जाने वाले ऑटो चालकों पर पुलिस की खास नजर है.

गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज पाटिल ने कहा है कि युवती को ढूंढ़ने के लिए पुलिस के करीब सौ जवानों को लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त युवती गायब हुई उस वक्त वह फोन पर अपने एक दोस्त से बात कर रही थी. दोस्त के मुताबिक फोन कटने से पहले उसने दीप्ति को ऑटो चालक से गलत रास्ते से न ले जाने को कहते हुए सुना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×