ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईस्टर की तरह रमजान पर भी सामाजिक दूरी का पालन होना चाहिए: ट्रम्प

ईस्टर की तरह ही रमजान पर भी सामाजिक दूरी के नियम एक समान होने चाहिए : ट्रम्प

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाशिंगटन, 19 अप्रैल (एएफपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि देश के मुस्लिमों को रमजान के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन वैसे ही करना होगा जैसे कि ईसाइयों को ईस्टर पर करना पड़ा था। ईस्टर में कई श्रद्धालु कोरोना वायरस से संबंधित पाबंदियों के विरुद्ध जाकर बड़ी सभाओं में एकत्रित हो गए थे और उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक रूढ़िवादी कमेंटेटर के रिट्वीट का बचाव करते हुए यह टिप्पणियां की जिसने सवाल किया था कि क्या मुसलमानों से भी उतनी ही कठोरता से पेश आया जाएगा जितना कि ईसाइयों से पेश आया गया था जिन्होंने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया था।

ट्रम्प ने शनिवार को कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि इसमें फर्क हो सकता है। और हमें देखना होगा कि क्या होता है क्योंकि मैंने इस देश में काफी असमानता देखी है। वे इसाई गिरजाघरों के खिलाफ तो कदम उठाते हैं लेकिन मस्जिदों के खिलाफ नहीं।’’

दरअसल ईस्टर के मौके पर कुछ ईसाई गैरकानूनी रूप से धार्मिक सभाओं में भाग लेने के लिए जन स्वास्थ्य संबंधी नियम तोड़ते पाए गए थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि इमाम सामाजिक दूरी के आदेशों का पालन करने से इनकार करेंगे, इस पर ट्रम्प ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं भी धर्म में विश्वास रखता हूं और यह मायने नहीं रखता कि आपका धर्म क्या है। लेकिन हमारे नेता अलग धर्मों के साथ अलग-अलग व्यवहार करते दिखाई देते हैं।’’

ट्रंप पर मुस्लिम विरोधी बयानबाजी के आरोप लगते रहे हैं। पद संभालने के बाद उन्होंने जो पहला कदम उठाया था वह था कई मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगाना।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×