पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी।
इससे पहले, दो जून को भी सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, जहां उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी।
बुधवार को, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी घोषणा की कि वह तीन महीने में दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुई हैं।
इस बीच, शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 15,815 नए मामले और 68 मौतें दर्ज की गईं।
--आईएएनएस
पीके/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)