ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बुरे समय को साथ पार कर लेंगे': सोनिया गांधी ने मणिपुर हिंसा पर शांति की अपील की

Sonia Gandhi ने कहा- मणिपुर का इतिहास सभी जातियों, धर्मों और पृष्ठभूमि के लोगों को गले लगाने की क्षमता का प्रमाण है

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने बुधवार, 21 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर में शांति की अपील जारी की और कहा कि राज्य के लोगों के जीवन को तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी ने कहा कि मणिपुर का इतिहास सभी जातियों, धर्मों और पृष्ठभूमि के लोगों को गले लगाने की क्षमता और एक विविध समाज की असंख्य संभावनाओं का प्रमाण है.

सोनिया गांधी वीडियो संदेश में कहा ''पिछले 50 दिनों से हमने मणिपुर में बेहद बुरी मानवीय त्रासदी देखी है. मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह करने वाली इस शर्मनाक घटना ने देश की अंतरात्मा पर गहरा दाग छोड़ा है. मुझे यह देखते हुए बेहद दुख हो रहा है कि लोग इतने मजबूर हैं कि उनको उस एकमात्र स्थान को छोड़ना पड़ रहा है जिसे वे अपना घर कहते हैं.'' 

0

सोनिया गांधी ने लोगों से शांति की अपील की

सोनिया गांधी ने मणिपुर के लोगों से शांति और सौहार्द की अपील करते हुए कहा कि

अमन के रास्ते पर चलने का हमारा चुनाव ही तय करेगा कि हम अपने बच्चों को विरासत में क्या देना चाहते हैं. मणिपुर के लोगों मुझे आपसे बहुत उम्मीदें और विश्वास है. मुझे पता है कि हम साथ मिलकर इस बुरे समय को पार कर लेंगे.
सोनिया गांधी

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि एक मां के रूप में, वह उनके दर्द को समझती हैं और उनकी अच्छी अंतरात्मा से रास्ता दिखाने की अपील करती हैं.

मणिपुर में पिछले 50 दिनों से हिंसा भड़की हुई है और इसका अंत होता नहीं दिख रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×