ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल चुनाव 2016: ममता और मोदी मिले हुए हैं- सोनिया

तृणमूल मोदी की मदद करती है, मोदी बदले में आंखें मूंद लेते हैं- सोनिया गांधी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख भी उसी जनताविरोधी नीतियों का पालन कर रही है जो केंद्र में मोदी सरकार कर रही है.

मैं आपको चेताना चाहती हूं कि जो व्यक्ति अपने आप को दीदी कहती हैं, और जो नमो-नमो का नारा लगवाता है, दोनों मिले हुए हैं.
सोनिया गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस

एक दूसरे की भरपूर मदद करते हैं ममता- मोदी

सोनिया गांधी ने अपनी चुनावी रैली में ममता और मोदी के गठजोड़ पर एक के बाद एक कई आरो लगाए. सोनिया ने कहा कि संसद में जब भी पीएम मोदी की सरकार को परेशानी होती है तृणमूल कांग्रेस एनडीए को बचाने के लिए आ जाती है. और इसके बदले पीएम मोदी ममता की जनता विरोधी नीतियों पर आंख मूंद लेते हैं.

क्या मोदी और बनर्जी ने चिटफंट कंपनियों पर कोई कार्रवाई की जिसमें बंगाल के गरीबों से करोड़ों रुपये लूट लिए.उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि दोनों एक ही थाली में खाना खाते हैं.
सोनिया गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस

ममता और मोदी ने जनता को धोखा दिया

सोनिया ने रैली को संबोधित कहते हुए ये भी कहा कि, केंद्र में भाजपा ने लोगों को धोखा दिया और बंगाल में तृणमूल ने बहुमत मिलने के बाद लोगों को धोखा दिया.

जिस तरीके से दीदी पैसा, सत्ता और बल का प्रयोग अपने विरोधियों को चुप कराने के लिए करती हैं. मोदी भी वही तरीका विभिन्न राज्यों में कांग्रेसी सरकारों को गिराने के लिए अपनाते हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ने उन लोगों को जेल नहीं भेजा जिन्होंने गरीबों का पैसा लूटा. इसी प्रकार मोदी ने उन लोगों के आसानी से देश छोड़कर जाने दिया जिन्होंने बैंकों का पैसा लूटा.  
सोनिया गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस

उन्होंने 2001 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल के साथ कांग्रेस के गठजोड़ को याद करते हुए कहा कि तब हमने बनर्जी का समर्थन किया था, क्योंकि उन्होंने गरीबों, महिलाओं और हाशिये पर पड़े लोगों की भलाई करने की बात कही थी. लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने अपने सारे वादे भुला दिए.

उन्होंने कहा कि बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×