ADVERTISEMENTREMOVE AD

छोटा राजन के खिलाफ मुंबई में विशेष अदालत करेगी सुनवाई

छोटा राजन के खिलाफ दर्ज सभी मामलों में मुंबई में विशेष अदालत में होगी सुनवाई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इंडोनेशिया से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गये माफिया सरगना छोटा राजन से जुड़े मामलों की सुनवाई करने के लिए एक विशेष अदालत गठित की है.

एक उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक, ‘‘सरकार ने इस संबंध में अनुमति मांगी थी और अब हाईकोर्ट ने मुम्बई में एक विशेष अदालत गठित कर दी है.’’

नई अदालत के बारे में सरकारी अधिसूचना एक या दो दिन में जारी कर दी जाएगी.

छोटा राजन उर्फ राजेंद्र निखलजे के खिलाफ महाराष्ट्र में करीब 70 मामले दर्ज हैं जिसमें पत्रकार जे डे की हत्या का मामला भी शामिल है. पिछले महीने यहां की मकोका अदालत ने उसके खिलाफ एक पेशी वारंट जारी किया था. दिल्ली के तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उसे 7 जनवरी को पेश करने का निर्देश दिया था.

राजन को इंडोनेशिया के बाली हवाई अड्डे से 25 अक्तूबर को तब गिरफ्तार किया गया था जब वह वहां आस्ट्रेलिया से पहुंचा था. उसे बाद में भारत को प्रत्यर्पित कर दिया गया था. महाराष्ट्र सरकार ने उसके खिलाफ सभी मामलों को सीबीआई को सौंप दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×