ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति ने की नए केंद्रीय बैंक प्रमुख वीरासिंघे की नियुक्ति

संकट के बीच, श्रीलंका के राष्ट्रपति ने नए केंद्रीय बैंक प्रमुख की नियुक्ति की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलंबो, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मौजूदा आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को केंद्रीय बैंक का नया प्रमुख नियुक्त किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह की शुरूआत में अजित निवार्ड काबराल के इस्तीफे के बाद नंदलाल वीरासिंघे को श्रीलंका के केंद्रीय बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति के मीडिया डिवीजन ने बयान में कहा गया कि वीरासिंघे को वित्तीय क्षेत्र में व्यापक अनुभव है और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और श्रीलंका के केंद्रीय बैंक में कई पदों पर कार्य किया है।

राष्ट्रपति ने गुरुवार शाम को नियुक्ति पत्र सौंपा और वीरासिंघे ने शुक्रवार सुबह पदभार ग्रहण किया।

श्रीलंका हाल ही में आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहा है, क्योंकि विदेशी मुद्रा की भारी कमी ने सरकार को ईंधन सहित आवश्यक आयात के लिए भुगतान करने में असमर्थ बना दिया है।

द्वीप राष्ट्र की मुख्य विपक्षी पार्टी, समागी जन बालवेगया (एसजेबी) ने शुक्रवार को सरकार से मांग की कि वह चल रहे आर्थिक संकट को हल करे या अविश्वास प्रस्ताव का सामना करे।

--आईएएनएस

एचके/एसकेपी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×