जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस दौरान मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया हैं. यह अभियान श्रीनगर से लगभग 120 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर सीमा के तंगधार में शुरू हुआ, जो अभी भी चल रहा है.
हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल
सुत्रों के मुताबिक गुरुवार रात को जम्मू के एक बस स्टैंड पर संदिग्ध आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था. जिसमें 3 तीन पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गए थे.
हथियार छीनने की नाकाम कोशिश
25 मई को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने सतर्क पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की थी, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने ये कोशिश नाकाम कर दी थी. दोनों पुलिसकर्मी वानपोह ग्रीड स्टेशन की निगरानी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों ने नागरिक का गला रेता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)