ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में कोरोना से अबतक 8626 लोगों की मौत, 131832 एक्टिव केस

कोरोना से अब तक 8626 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 131832 एक्टिव केस हैं,

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है, देश के कई राज्य भी कोरोना से प्रभावित है, गुजरात में 24 घंटे में 10,990 नए केस सामने आए और 118 लोगों की मौत हुई. 15,198 लोग डिस्चार्ज हुए 798 लोग वेंटिलेटर पर हैं. सबसे ज्यादा हालात अहमदाबाद के खराब हैं, जहां 3127 मामले सामने आए हैं. वही सूरत में 1055, वडोदरा में 1057 और राजकोट में 553 केस सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोना से अब तक 8626 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 131832 एक्टिव केस हैं, वहीं 562974 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

भारत में कुल सक्रिय कोरोना मामले वर्तमान में 37,15,221 दर्ज किए गए हैं, यह देश के अभी तक के कुल पॉजिटिव मामलों का 16.16 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 13 राज्य भारत के कुल सक्रिय मामलों में से 82.68 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हैं.


महाराष्ट्र में सबसे अधिक 5,93,150 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद कर्नाटक (5,71,026), केरल (4,20,076), उत्तर प्रदेश (2,25,271), राजस्थान (2,03,017), आंध्र प्रदेश (1,89,367), तमिलनाडु (1,52,389), गुजरात (1,36,158), पश्चिम बंगाल (1,26,663), छत्तीसगढ़ (1,25,104), हरियाणा (1,13,232), मध्य प्रदेश 1,11,223), और बिहार (1,05,104) सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक को 2-18 साल के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल की मंजूरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×