महाराष्ट्र में एक इवेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले पर एक युवक ने हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने अठावले के पास आकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. यह मामला महाराष्ट्र के अंबेरनाथ शहर का है. इस हमले के बाद युवक की जमकर पिटाई हुई और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास महाराष्ट्र के अंबेरनाथ में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. जैसे ही वह स्टेज से नीचे उतर रहे थे, तभी एक युवक उनकी तरफ बढ़ा और उसने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद युवक ने अठावले को धक्का भी दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अठावले पर हमले के बाद यहां मौजूद कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने युवक को धर लिया और जमकर धुनाई कर डाली. इस युवक की पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. युवक को पिटते देख पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी युवक का नाम प्रवीण बताया जा रहा है.
आरोपी अस्पताल में भर्ती
केंद्रीय मंत्री को थप्पड़ मारने वाला आरोपी फिलहाल अस्पताल में है. मारपीट करने के बाद लोगों ने उसकी काफी धुनाई की. जिसकी वजह से उसे चोट आई हैं. इसीलिए पुलिस उसे सीधे मुंबई के जेजे हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उसका प्राथमिक इलाज करवाया गया.
अठावले बोले, सुरक्षा में चूक
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने थप्पड़ मारे जाने की घटना को लेकरअपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इसे सुरक्षा में चूक बतया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस से मुलाकात करेंगे और जांच की मांग करेंगे. अठावले ने कहा, मैं एक लोकप्रिय नेता हूं, किसी बात को लेकर गुस्सा होने पर उस व्यक्ति ने ऐसा किया है.
इस हमले को लेकर पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि हमले की वजह पर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. पूछताछ के बाद ही इस पर जानकारी मिलेगी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हमले के पीछे की वजह जानने की कोशिश करेगी.
बताया जा रहा है कि युवक अठावले की पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया का कार्यकर्ता है. इसीलिए पुलिस और बाकी नेता इस हमले की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. इस हमले के तुरंत बाद अठावले मुंबई के लिए निकल गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)