उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मजदूर हादसे का शिकार हुए हैं. कुशीनगर जिले में एक ट्रक की बस से हुई टक्कर में बिहार जा रहे 12 प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. टक्कर रविवार देर रात एक पेट्रोल पंप के पास हुई. सभी 12 प्रवासी मजदूरों को गंभीर चोटे आई हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बस प्रवासी मजदूरों को बिहार के भागलपुर तक लेकर जाने वाली थी.
हादसे की खबर सुनकर पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और कुशीनगर के स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
घायलों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और कुशीनगर के जिला पुलिस प्रमुख से दुर्घटना के कारणों की जांच करने और एक रिपोर्ट देने को कहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों का इलाज सही तरीके से कराया जाए.
बता दें कि शनिवार को ही उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 36 अन्य घायल हो गए थे.
कोरोनावायरस से दिनों दिन बढ़ते संक्रमण के बीच में सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा होता जा रहा है. लॉकडाउन में भी सरकारों के प्रवासी कामगार-श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के तमाम इंतजाम के बीच भी लोग पैदल या फिर खतरा मोल लेकर घरों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों से भरे ट्राला को शनिवार को औरैया में डीसीएम ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 24 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- UP:सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, पीएम ने जताया खेद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)