ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा-लखनऊ एक्स्रप्रेस वे पर 19 जनवरी से लगेगा टोल टैक्स  

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरें तय कर दी गई हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरें तय कर दी हैं. इसे 19 जनवरी की आधी रात से लागू किया जाएगा. यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने यह फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया है कि सरकार ने तय किया है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सभी गाड़ियों में टोल टैक्स पर 31 मार्च 2018 तक 25 फीसदी की छूट रहेगी. इसके अलावा दोपहिया वाहन सवारों से आधा टोल टैक्स लिया जाएगा. अपर मुख्य सचिव- औद्योगिक विकास आलोक सिन्हा ने टोल टैक्स की नई दरें जारी कर दी हैं.

आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल दरें आगरा से लखनऊ तक की यात्रा के लिए हैं. लखनऊ, कानपुर, आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल दूरी 364 किमी है और उस पर कार के लिए टोल 390 रुपये है.

ये है टोल की तय दर

अवनीश अवस्थी ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की तुलना में एनएचआई से जाने पर 62 किमी की दूरी ज्यादा है. इसकी वजह से पेट्रोल पर 300 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं. एनएचआई के रास्ते आगरा से लखनऊ यात्रा पर करीब 690 रुपये टोल पड़ता है, जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 25 फीसदी छूट के बाद कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन पर टोल 570 रुपये तय किया गया है. इसी तरह अन्य श्रेणियों के वाहनों के लिए भी छूट के बाद वसूले जाने वाले टोल टैक्स की दरें तय की गई हैं.एक्सप्रेस वे पर सफर में करीब दो घंटे की बचत होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक के बाद लिया गया फैसला

यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक्सप्रेस वे पर वसूली जाने वाली टोल टैक्स की जो दरें प्रस्तावित की थीं, उस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए सोमवार को बैठक हुई. बैठक में यूपीडा की ओर से प्रस्तावित दरों को मंजूरी दे दी गई. बैठक के बाद औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि टोल टैक्स की दरों का निर्धारण एक तय फॉर्मूले के तहत किया गया है.
(इनपुट- IANS)

विडियो देखें - IAF के लड़ाकू विमानों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिखेरा जलवा

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×