ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल चुनाव: ट्रांसवुमन उम्मीदवार अनन्या ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

उनका आरोप है कि उन्हें पार्टी नेताओं से जान से मारने की धमकियां मिली हैं

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल में डेमोक्रेटिक सोशल जस्टिस पार्टी (DSJP) की ट्रांसवुमन उम्मीदवार अनन्या कुमारी एलेक्स ने विधानसभा चुनाव की रेस से बाहर आने का फैसला किया है. उनका आरोप है कि उन्हें पार्टी नेताओं से जान से मारने की धमकियां मिली हैं और उनका मानसिक उत्पीड़न हुआ है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नामांकन पेपर लेने वापस लेने की तारीख बीत चुकी है, ऐसे में 28 वर्षीय एलेक्स ने अपना चुनाव प्रचार ही खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने केरल के मलप्पुरम जिले में वेंगरा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था. नामांकन के साथ ही, केरल में विधानसभा चुनाव के लिए उतरने वाली वह पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बनी थीं.

0

एलेक्स का कहना है,

  • ''DSJP नेताओं ने मुझे UDF के उम्मीदवार पीके कुन्हालीकुट्टी के खिलाफ खराब बोलने और एलडीएफ सरकार की आलोचना करने के लिए मजबूर किया था.''
  • ''पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान मुझे पर्दा करने के लिए भी मजबूर किया. जब मैंने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जो मेरे व्यक्तित्व को सरेंडर कर दे, तो मेरे साथ उत्पीड़न किया गया.''
  • ''उन्होंने मेरी छवि को एक वेश्या के रूप में पेश किया और मेरा अपमान किया.''
  • ''मुझे DSJP नेताओं की ओर से इस्तेमाल किया गया. पहले, मुझे सामने रखने के लिए उनके पास कुछ योजनाएं और वजहें थीं, लेकिन तब मुझे समझ नहीं आया. मेरा एक व्यक्तित्व है और मेरी अपनी राय है, और मैं उसे सरेंडर करने के लिए तैयार नहीं हूं.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलेक्स ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर DSJP नेताओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. अनन्या केरल के कोल्लम जिले के पेरुमन की रहने वाली हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×