केरल में डेमोक्रेटिक सोशल जस्टिस पार्टी (DSJP) की ट्रांसवुमन उम्मीदवार अनन्या कुमारी एलेक्स ने विधानसभा चुनाव की रेस से बाहर आने का फैसला किया है. उनका आरोप है कि उन्हें पार्टी नेताओं से जान से मारने की धमकियां मिली हैं और उनका मानसिक उत्पीड़न हुआ है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.
नामांकन पेपर लेने वापस लेने की तारीख बीत चुकी है, ऐसे में 28 वर्षीय एलेक्स ने अपना चुनाव प्रचार ही खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने केरल के मलप्पुरम जिले में वेंगरा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था. नामांकन के साथ ही, केरल में विधानसभा चुनाव के लिए उतरने वाली वह पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बनी थीं.
एलेक्स का कहना है,
- ''DSJP नेताओं ने मुझे UDF के उम्मीदवार पीके कुन्हालीकुट्टी के खिलाफ खराब बोलने और एलडीएफ सरकार की आलोचना करने के लिए मजबूर किया था.''
- ''पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान मुझे पर्दा करने के लिए भी मजबूर किया. जब मैंने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जो मेरे व्यक्तित्व को सरेंडर कर दे, तो मेरे साथ उत्पीड़न किया गया.''
- ''उन्होंने मेरी छवि को एक वेश्या के रूप में पेश किया और मेरा अपमान किया.''
- ''मुझे DSJP नेताओं की ओर से इस्तेमाल किया गया. पहले, मुझे सामने रखने के लिए उनके पास कुछ योजनाएं और वजहें थीं, लेकिन तब मुझे समझ नहीं आया. मेरा एक व्यक्तित्व है और मेरी अपनी राय है, और मैं उसे सरेंडर करने के लिए तैयार नहीं हूं.''
एलेक्स ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर DSJP नेताओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. अनन्या केरल के कोल्लम जिले के पेरुमन की रहने वाली हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)