- वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम
- वीडियो प्रोड्यूसर: हेरा खान
असम के तिनसुकिया जिले के बगजान में ऑयल इंडिया के एक कुएं के पास बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके से घटनास्थल पर मौजूद 3 विदेशी एक्सपर्ट घायल हो गए हैं, उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. ऑयल इंडिया के कुएं संख्या-5 के पास ये विस्फोट तब हुआ जब बगजान ऑयल फील्ड में आग बुझाने का काम चल रहा था. ऑपरेशन अभी रुक गया है.
असम के तिनसुकिया जिले से 9 जून को खबर सामने आई थी कि एक बड़े विस्फोट के साथ तेल के कुएं में आग लगी है. जिसके बाद लोगों को कई दूर से ऊंची आग की लपटें दिखाई दीं. दरअसल यहां एक तेल के कुएं से कई दिनों तक रिसाव होता रहा. जिसके बाद आखिरकार उसमें आग लग गई और आग ऐसी लगी कि आज तक उसे बुझाया नहीं जा सका है. आग लगने के बाद तुरंत पूरे इलाके को खाली कराया गया था. उस दौरान भी कुछ कर्मचारियों के घायल होने की खबर सामने आई थी. ये तेल का कुआं डिब्रू सैखोवा नेशनल पार्क के नजदीक है.
ये तेल का कुंआ ऑयल इंडिया लिमिटेड का है. इसमें लीकेज को लेकर पहले ही रिपोर्ट की गई थी. जिसके लिए एक तीन सदस्यों वाली एक्सपर्ट टीम को सिंगापुर से बुलाया गया था. कंपनी ने बताया था कि एक्सपर्ट्स की टीम ने शुरुआती चर्चा के बाद सबसे पहले डिजास्टर कंट्रोल को अलर्ट करने को कहा.
बगजान स्थित तेल कुएं में विस्फोट तब हुआ जब यहां पिछले एक महीने से भी ज्यादा वक्त से लगी हुई आग को बुझाने की कोशिश हो रही थी. फिलहाल, ऑपरेशन रोक दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)