ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु COVID ‘बेड घोटाला’:4 अरेस्ट, साम्प्रदायिक रंग के भी आरोप

बेंगलुरु दक्षिण से BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने लगाए थे ‘घोटाले’ के आरोप

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेंगलुरु में COVID-19 मरीजों के लिए बेड की बुकिंग में कथित घोटाले को लेकर 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कर्नाटक पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु दक्षिण से BJP सांसद तेजस्वी सूर्या और तीन BJP विधायकों ने मंगलवार को बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) पर COVID-19 मरीजों के लिए बेड की बुकिंग में अनियमितता के आरोप लगाए थे.

सूर्या और विधायक सतीश रेड्डी, रवि सुब्रमण्या और उदय गरुडचर ने कहा था कि दक्षिण जोन के COVID-19 वॉर रूम में कार्यरत कर्मचारी कुछ बिना लक्षण वाले मरीजों के नाम पर बेड की बुकिंग कर दूसरे मरीजों को बेच रहे हैं.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सूर्या ने कहा था, ‘’मेरी पार्टी प्रशासन में हो सकती है, लेकिन हम इस स्तर के भ्रष्टाचार को देखते हुए चुप नहीं बैठ सकते, जिसके चलते बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं.’’ सूर्या ने 4000 से ज्यादा बेड देने के मामले में अनियमितता का आरोप लगाया था.
0

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल के मुताबिक, शहर में दायर 2 FIR को CCB को ट्रांसफर किया गया है. पाटिल ने कहा, "हमने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 4 अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. सभी 8 जोनल वॉर रूम में तलाशी ली गई है."

इससे पहले मंगलवार को, DCP (साउथ) हरीश पांडे ने कथित बेड बुकिंग घोटाले में नेत्रवती (40) और रोहित कुमार (22) की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी. पुलिस की ओर से एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया था.

''मामले को दिया जा रहा साम्प्रदायिक रंग''

सूर्या के आरोपों के बाद, सिटी म्यूनिसिपल बॉडी के एक ज्वाइंट कमिश्नर ने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया है कि 'असामाजिक तत्व' साम्प्रदायिक तनाव और 'जहर फैलाने' के लिए लोगों को उकसा रहे हैं.

BBMP के मुस्लिम कर्मचारियों पर अनियमितता के आरोप लगाने वाले एक वायरल वॉट्सऐप मैसेज पर जवाब देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर सरफराज खान ने यह बात कही.

बेंगलुरु दक्षिण से BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने लगाए थे ‘घोटाले’ के आरोप

वॉट्सऐप मैसेज में 'BBMP के 16 मुस्लिम कर्मचारियों' के नाम लेकर उन्हें "हजारों बेंगलुरुवासियों को मारने वाला आतंकवादी" बताया गया है. फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया में खान ने लिखा, ''मैं पूरी तरह से दुखी हूं क्योंकि इस मुद्दे को एक साम्प्रदायिक रंग दिया गया है... मुझे जिम्मेदार ठहराते हुए, जिसे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×