कर्नाटक में बीजेपी नेता और पूर्व जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली के खिलाफ सेक्स सीडी मामले में FIR दर्ज की गई है. पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली के विरुद्ध आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.
एडवोकेट के एम जगदीश ने सेक्स सीडी मामले में पीड़ित महिला की ओर से यह शिकायत दर्ज कराई है.
सेक्स सीडी केस में बढ़ी रमेश जारकीहोली की मुश्किलें
सेक्स सीडी केस में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता और येदियुरप्पा सरकार के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. इस केस में अब रमेश जारकीहोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
सेक्स सीडी केस में पीड़ित महिला के वकील ने के एम जगदीश ने रमेश जारकीहोली पर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इससे पहले पीड़ित महिला ने वीडियो जारी करके कहा कि, “कर्नाटक की जनता, संस्थान और नेताओं ने मेरा समर्थन किया है इसलिए आज मेरे पास हिम्मत है और अब मैं अपने वकील के माध्यम से रमेश जारकीहोली के खिलाफ केस दर्ज कराने जा रही हूं.”
क्या है मामला?
कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर यौन शोषण का आरोप लगा है. सीडी में कथित तौर पर रमेश जारकीहोली एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कहते देखे गए. इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद रमेश जारकीहोली को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
हालांकि जारकीहोली ने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री को लिखा- ''मुझ पर लगे आरोपों का सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं 'इससे पहले, जारकीहोली ने कहा था कि यह मेरे खिलाफ एक राजनीतिक साजिश है. यह सीडी फर्जी है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)