ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैंपवॉक की प्रैक्टिस कर रही MBA स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत

21 साल की शालिनी बेंगलुरु के पीन्या में MBA फर्स्ट ईयर की छात्रा थी

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेंगलुरु में एक एमबीए छात्रा की रैंप वॉक की प्रैक्टिस करते वक्त मौत हो गई. 21 साल की शालिनी बेंगलुरु के पीन्या में MBA फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.

पुलिस डिप्टी कमिश्नर शशि कुमार के मुताबिक,

‘’छात्रा की मौत फ्रेशर्स डे के लिए तैयारी करते वक्त रैंप वॉक के दौरान हुई. वो रैंप वॉक की प्रैक्टिस कर रही थी, मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रैंप वॉक के वक्त वो अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, अचानक स्टेज पर ही गिर पड़ी. दूसरे छात्रों ने उसे पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शालिनी को मृत घोषित कर दिया.

कार्डियक अरेस्ट क्या है?

कार्डियक अरेस्ट में दिल अप्रत्याशित तरीके से काम करना बंद कर देता है, सांस थम जाती है या बेहोशी आ जाती है.

इसके लक्षण इस तरह हैंः

  • धड़कन नहीं होना
  • अचानक गिर जाना
  • सांस ना आना
  • बेहोशी

डॉक्टरों का कहना है कि कई लक्षण होते हैं, जिन पर चेत जाना चाहिए, लेकिन लोग इनकी अनदेखी कर देते हैं. इनमें थकान, चक्कर आना, छोटी-छोटी सांसें लेना, कमजोरी, तेज धड़कन और उल्टी आना शामिल हैं. लेकिन उनका यह भी कहना है कि कार्डियक अरेस्ट बिना किसी चेतावनी के भी हो सकता है.

कार्डियक अरेस्ट की वजह

फोर्टिस हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ अशोक सेठ बताते हैं कि जब किसी की अचानक कार्डियक अरेस्ट से मौत होती है, तो इसका कारण हार्ट अटैक या किसी कारण से हार्ट की रफ्तार बिगड़ना हो सकता है. 10 में से 8 बार कार्डियक अरेस्ट का कारण हार्ट अटैक होता है. कुछ स्थितियों में ऐसा भी हो सकता है कि दिमाग में अचानक रक्तस्राव से कार्डियक अरेस्ट हो जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×