ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: बोर्ड परीक्षा के दूसरे टॉपर शुभम, पिता चलाते हैं ऑटो,गरीबी में गुजरा बचपन

Bihar 12th Board Result: शुभम को 472 यानी 94.4 प्रतिशत नंबर मिले हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार बोर्ड 12वीं (Bihar Board 12th Result) के नतीजे 21 मार्च को घोषित किये गए. बोर्ड की परीक्षा में एक ऑटो चालक के बेटे ने कमाल कर दिखाया है. दाउदनगर के दुर्गा पथ निवासी ऑटो ड्राइवर संतोष चौरसिया के बेटे शुभम चौरसिया ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटर विज्ञान परीक्षा-2023 में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है.

शुभम 2021 में मैट्रिक की परीक्षा में भी में आठवें स्थान पर रहा था. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में शुभम को 472 यानी 94.4 प्रतिशत नंबर मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटो चालकर बच्चों को पढ़ाते हैं संतोष 

शुभम दाउदनगर के अशोक इंटर स्कूल का छात्र है. शुभम के पिता संतोष चौरसिया ऑटो ड्राइवर हैं. वे ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. शुभम की मां मीरा देवी हाउस वाइफ हैं. अपनी सफलता से शुभम बेहद खुश हैं.

शुभम ने कहा कि पढ़ाई में मेरे लिए घंटे मायने नहीं रखता है. जब भी उनका मन हुआ पढ़ाई की लेकिन जमकर की. घर का कोई खास काम उन्हें नहीं करना पड़ता है. पढ़ाई के अलावा उनके पास और कोई काम नहीं था.

जूनियर्स के लिए शुभम ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपके अंदर टैलेंट नहीं है तो आप हार्ड वर्क कीजिए, निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. शुभम ने बताया कि वह इस सफलता के बाद सरकारी नौकरी की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे.

उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत में सबसे पहले बिहार में रिजल्ट जारी किया गया है. इससे विद्यार्थियों को आगे की तैयारी करने में सुविधा होगी.

शुभम की मां मीरा देवी ने कहा कि वे पूरी तरह से खुश हैं. जब भी वह देखती थी, वह पढ़ता ही रहता था. वह पूरी तरह अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देता है. वही पिता संतोष चौरसिया ने कहा कि बेटे की सफलता पर गर्व है. शुभम हमेशा किताब में ही डूबा रहता है. वह लक्ष्य लेकर अपनी स्टडी में लीन रहता है. फिलहाल बेटे की सफलता पर पूरा परिवार खुश है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×