ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Result List:12वीं के रिजल्ट जारी,हर स्ट्रीम की टॉपर लड़कियां

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने शुक्रवार को घोषित किए इंटरमीडिएट एग्जाम के रिजल्ट

Updated
राज्य
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में शुक्रवार को कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नतीजों का ऐलान किया. साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी टॉपर रहीं. वहीं कॉमर्स में सुगांधा कुमारी और आर्ट्स में मधु भारती व कैलाश कुमार ने टॉप किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार, इस साल परीक्षा में 78.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल 13.40 लाख छात्रों ने एग्जाम दिया था और इनमें से कुल 10 लाख 45 हजार 950 स्टूडेंट्स पास हुए. इनमें आर्ट्स का परीक्षा परिणाम 77.97 प्रतिशत, कॉमर्स का 91.48 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम 76.28 प्रतिशत रहा.

बिहार में कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित

साइंस (BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे)

  • सोनाली कुमारी, बिहार शरीफ, नालंदा- 471
  • अमन राज- बाढ, पटना- 470
  • नवीन कुमार,सोहसराय, नालंदा- 470
  • एम डी शाकिब, मोतिहारी- 469
  • कल्पना कुमारी, पूर्वी चंपारण- 468

कॉमर्स (BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे)

  • सुगंधा कुमारी, औरंगाबाद- 471
  • एम डी चंद, किशनगंज- 470
  • प्रीति सिंह, बक्सर- 468
  • मोहम्मद एहतेशाम, किशनगंज- 468
  • शमीमा बानो, औरंगाबाद- 467

आर्ट्स (BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे)

  • मधु भारती, खगड़िया- 463
  • कैलाश कुमार, जमुई- 463
  • नंदनी भारती- भागलपुर-461
  • अभिषेक कुमार, गोपालगंज- 460
  • श्वेता रानी, नालंदा- 458
  • शाल्वी कुमारी, पश्चिम चंपारण- 455

इन वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के रिजल्ट

  • bsebssresult.com
  • biharboardonline.bihar.gov.in

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×