ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश के दौरे पर तेजस्वी ने कहा-शुरू हुई ढलान तो ‘चच्चा’ चले जापान

जापान के पीएम से मिले नीतीश कुमार, मेट्रो समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जापान यात्रा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को निशाना साधा है. तेजस्वी ने नीतीश को 'चच्चा' कहकर संबोधित करते हुए कहा कि 'शुरू हुई ढलान तो चच्चा चले जापान'.

वहीं तेजस्वी को जवाब देते हुए सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) ने भी लालू प्रसाद के परिवार को भ्रष्टाचारी बताते हुए पलटवार किया.

तेजस्वी ने काव्यात्मक लहजे में ट्वीट कर लिखा, 'शुरू हुई ढलान तो चच्चा चले जापान, अब कुछ ना बचल बंद भइल दुकान सायोनारा, सायोनारा, सायोनारा नीतीश चच्चा'."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद उन्होंने और भी कई ट्वीट किए.जेडी (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने भी पलटवार करते हुए लिखा, "इस परिवार की है बीमारी, देखो इनकी गद्दारी. गाय का चारा खाते ये, काला धन की कालिख लगाते ये. धरती के टुकड़े का सौदा कर, उसको भी नोच खाते ये. इस देश की ये बीमारी हैं, ये भूखे भ्रष्टाचारी."

बता दें, नीतीश कुमार जापान की चार दिनों की आधिकारिक यात्रा पर हैं. राजधानी टोक्यो में उनके कार्यक्रम में जापानी शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात और एक इनवेस्टमेंट प्रमोशन सेमिनार को संबोधित करना शामिल है.

19 फरवरी को जापान पहुंच उन्होंने प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा की. नीतीश ने इस क्रम में आबे को बिहार आने का न्योता भी दिया.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि जापान के प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री ने पर्यटन, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने हाईस्पीड रेल संपर्क, जिस पर बुद्ध सर्किट को जोड़ा जाना है, के संबंध में तकनीकी मदद की अपेक्षा जताई.

मुलाकात के दौरान नीतीश ने कहा, जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीके) के जरिए पटना को गया, बोधगया, राजगीर, नालंदा को जोड़ने का काम चल रहा है, जिसे वैशाली तक बढ़ाने की जरूरत है. इससे लोगों को सभी बौद्ध स्थलों की यात्रा करने में सुविधा होगी. दोनों देशों के बीच पर्यटन की संभावना को मजबूती मिलेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना मेट्रो का डीपीआर और नालंदा यूनिवर्सिटी में जापान की मदद को लेकर उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ विस्तार से चर्चा होगी.

आबे से मुलाकात के बाद नीतीश ने जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो से मुलाकात की. इस दौरान बिहार से जापान के बीच सीधी विमान सेवा के संबंध में भी चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री ने कहा,"बिहार में युवाओं की संख्या ज्यादा है और वे मेधावी और मेहनती हैं. बिहार में अगर औद्योगिक केंद्र बनता है तो काफी अच्छा होगा और लोगों के लिए रोजगार के नए मौके पैदा होंगे."

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी और नीतीश ने राहुल की ब्रांड इमेज को कैसे चमकाया?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×