ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में क्वॉरंटीन से घर जा रहे मजदूरों को बांटे जा रहे कंडोम

बिहार में क्वॉरंटीन सेंटरों से घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को बांटे जा रहे कंडोम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार सरकार परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा प्रयोग कर रही है. राज्य स्वास्थ्य विभाग उन प्रवासी मजदूरों के बीच कंडोम वितरित कर रहा है जो 14 दिन क्वॉरंटीन सेंटर में रहकर अपने घर वापस जा रहे हैं. राज्य में क्वॉरंटीन सेंटर में कुल 14 लाख 3 हजार 576 लोग अब तक रह चुके हैं, जिसमें से 8 लाख 76 हजार 808 लोग क्वॉरंटीन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'इससे कोरोना वायरस का कोई मतलब नहीं'

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूर 14 दिनों तक क्वॉरंटीन सेंटर में रहकर घर वापस जा रहे हैं. हम उन्हें जनसंख्या नियंत्रण की सलाह देते हुए कंडोम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे केवल जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम से जोड़कर देखा जाना चाहिए. इसे कोविड 19 से कोई मतलब नहीं है.

“यह सीधे तौर पर परिवार नियोजन का कार्यक्रम है, जिसमें केयर इंडिया विभाग को सहयोग कर रही है.”
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पोलियो अभियान के सुपरवाइजरों के द्वारा प्रवासियों को परिवार नियोजन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है साथ ही योग्य लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण भी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को क्वॉरंटीन सेंटरों में 2 पैकेट कंडोम बांटे जा रहे हैं. कुछ जिलों में गर्भनिरोधकों का भी वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्वॉरंटीन सेंटरों के जारी रहने तक यह कार्य जारी रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×