ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के कॉलेज में अजब जुगाड़, गाड़ी की लाइट में बच्चों से दिलवा दी परीक्षा

मोतिहारी के महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में इंटर की परीक्षा चल रही थी और अंधेरा हो गया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार (Bihar) के मोतिहारी में महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में जुगाड़ का ऐसा नमूना देखने को मिला कि सारी जुगाड़ टेक्नलॉजी शरमा जाये. दरअसल यहां इंटर का एग्जाम चल रहा था और दूसरी पारी सवा 4 बजे से शुरू हुई थी तो पेपर चलते वक्त ही अंधेरा हो गया. और कॉलेज में लाइट की व्यवस्था नहीं थी, वहां ना तो जनरेटर का इंतजाम था और ना ही इनवर्टर था. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने अपना जुगाड़ दिमाग चलाया.

जुगाड़ के उजाले में एग्जाम

कॉलेज प्रशासन को जब कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने गाड़ी की हेडलाइट जला दी. उसी लाइट के उजाले में बच्चों ने पेपर दिये. इसको लेकर अभिभावकों ने काफी हंगामा किया लेकिन कॉलेज प्रशासन के पास कोई उपाय नहीं था बच्चों को गाड़ी की लाइट की रौशनी में ही पेपर देना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र अधीक्षक निलंबित

मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा, साथ में जिलाधिरी भी थे. जिसके बाद पुलिस की गाड़ी की लाइट जलाकर बच्चों को परीक्षा दिलवाई गई. इस मामले में जिलाधिकारी ने केंद्र अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया. हालांकि मीडिया के सामने इस मामले पर अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×