बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. यहां जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. सरैया थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में चार मौतें हुई हैं. वहीं एक अन्य शख्स का दूसरी जगह शव पाया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है. एएसपी ने बताया कि फिलहाल ये पता चला है कि कुछ आपत्तिजनक चीज का सेवन किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि फिलहाल तीन लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया है. जो भी शराब मौके से बरामद हुई है, उसे भी सील किया गया है. इसमें एक पंचायत समिति के सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया है.
जश्न मनाने के दौरान बंटी जहरीली शराब?
बताया जा रहा है कि जीत के जश्न के दौरान ये घटना हुई है. एक वार्ड सदस्य ने अपनी जीत के बाद एक पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें कई लोग शामिल थे. इसी दौरान जहरीली शराब पीने के बाद लोगों की मौत होनी शुरू हुई. फिलहाल पूरे इलाके में गम और डर का माहौल है.
पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी शुरू की है, साथ ही जहां ये घटना हुई है उस इलाके को सील किया गया है. गांव के मुखिया का कहना है कि लोगों की शराब के सेवन से मौत हुई है, हम इसके लिए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी बिहार के कई इलाकों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें जहरीली शराब के चलते कई लोगों की मौत हुई. राज्य में शराब पर बैन है, इसीलिए लोग इसकी तलाश में जहरीली और नकली शराब का सेवन कर लेते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)