ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार पुलिस ने फेंका ‘जाल’, तालाब से दनादन निकलने लगी शराब

बिहार पुलिस ने 477 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराब माफिया शराब छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं. कभी जमीन खोदकर शराब को ठिकाना लगाते है तो कभी सुनसान जगहों पर शराब छिपाते है. वहीं, इस बार माफियाओं ने शराब छिपाने के लिए अलग ही तरीका खोज निकाला. मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं ने तालाब के अंदर सैकड़ों लीटर शराब छिपाई. पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की.

मुजफ्फरपुर में एक तालाब से पुलिस ने 477 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुशहरी इलाके के गौशाला के समीप पानी मे छुपाकर भारी मात्रा में शराब रखी गई है, जिसकी खपत पंचायत चुनाव में होनी है.

इसी सूचना के आधार पर मुशहरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान टीम ने पानी के भीतर कीचड़ में छुपाकर रखे लगभग 53 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस से बचने के लिए शराब को प्लास्टिक के बोर में रखकर पानी के 10 फिट अंदर रखा था. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शराब को पानी के बाहर निकला और थाना लेकर आई.

मामले में डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शराब जप्त कर ली गयी है. शराब माफिया की भी पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×