बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) के दौरान जमकर बवाल हुआ. राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर (दीघा) इलाके में लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया. इस दौरान लोगों ने एक ठेले में आग लगा दी और जमकर पथराव भी किया. अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में सिटी एसपी अंबरीश राहुल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक नेपाली नगर कॉलोनी में 70 मकानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने इसके लिए 17 JCB की मदद ली है. लोगों के विरोध को देखते हुए इलाके में 2000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात है.
पटना सिटी एसपी घायल
बुलडोजर एक्शन के दौरान हुए झड़प और पथराव में सिटी एसपी अंबरीश राहुल समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है. आक्रोशित लोगों ने जेसीबी में भी तोड़फोड़ की है. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है, जिसको देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
स्थानीय लोगों ने उठाए कार्रवाई पर सवाल
गौरतलब है कि एक महीना पहले ही पटना प्रशासन ने नेपाली नगर कॉलोनी में 70 मकान मालिकों को नोटिस दिया था. जिसके बाद से लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया था.
लोगों का कहना है कि अगर मकान अवैध है तो नगर निगम टैक्स क्यों लेता है? हम लोगों ने इसी मकान के नाम पर बिजली-पानी का कनेक्शन लिया है. फिर उनके मकान को क्यों और कैसे तोड़ा जा रहा है?
वहीं, मकान मालिकों की मांग पर अंचल अधिकारी ने मामले में एक बार फिर से सुनवाई की थी. लेकिन दस्तावेज देखने के बाद फिर से एक हफ्ते का समय देकर मकान को तोड़कर हटाने के लिए कहा गया था. वहीं ऐसा नहीं करने पर मकान को प्रशासन की ओर से तोड़ने और हर्जाना भी लगाने की बात कही गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)