ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार पुलिस मुख्यालय का आदेश- पोस्टिंग में रखें सभी वर्गों का खयाल

आदेश में कहा गया है कि सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व जरूरी है

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में चुनाव नजदीक हैं, लेकिन चुनाव से ठीक पहले बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि थानों में पोस्टिंग के दौरान समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा जाना है. कहा गया है कि इसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व जरूरी है. अब पुलिस विभाग की तरफ से जारी इस आदेश को लेकर चुनाव से ठीक पहले बिहार की राजनीति गरम हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के आईजी पुलिस हेडक्वॉर्टर से जारी हुए इस आदेश को सभी जिलों के एसपी तक पहुंचाया गया है. इसमें ये भी बताया गया है कि पहले ऐसे ही आदेश जारी हुए थे, लेकिन उनका उल्लंघन किया गया. कहा गया कि आदेश के उल्लंघन को लेकर कई मामले सामने आए हैं. इसीलिए सभी पुलिस अधिकारियों को ये निर्देश दिए जाते हैं कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थानों की समीक्षा करें और ये सुनिश्चित करें कि आदेश के मुताबिक समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है या नहीं.

जारी आदेश के मुताबिक थानों में सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व को लेकर होने वाली समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जानी थी. ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 17 सितंबर को हुई. जिसमें तमाम पुलिस के आला अधिकारियों को इस बात को लेकर निर्देश दिए गए और आदेश का पालन करने को कहा गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें