ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा:शहीद रतनलाल के परिवार को अपना वेतन देंगे प्रवेश वर्मा

इससे पहले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल ने भी दिल्ली में हुई हिंसा में अपनी जान गवां दी थी.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले पुलिस के जवान और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार को मदद के तौर पर अपना एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्मा ने शनिवार को ट्वीट किया, "दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा के दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद होने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल शहीद रतनलाल और आईबी ऑफिसर शहीद अंकित शर्मा के परिवारों को मैं बतौर सांसद मिलने वाली मेरी एक-एक महीने की तनख्वाह समर्पित करता हूं. जय हिंद.”

शर्मा का शव बुधवार को एक नाले से बरामद किया गया था. शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हें 400 से अधिक बार बेरहमी के साथ चाकू से गोदा गया है. उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि AAP पार्षद ताहिर हुसैन के समर्थकों ने शर्मा की बेरहमी से हत्या की है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल ने भी दिल्ली में हुई हिंसा में अपनी जान गवां दी थी.

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थक और विरोधियों के बीच टकराव के बाद रविवार की सुबह से दिल्ली के कई क्षेत्रों में हिंसा भड़क उठी थी, जिसका असर अगले दो दिनों तक रहा था. हिसा में मरने वालों की संख्या 40 से अधिक हो चुकी है, जबकि इसमें 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×