ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर BMC ने लगाई रोक,मुंबई में दुकानें बंद

मुंबई में जरूरी सामान के अलावा सभी दुकानों को बंद करने का फैसला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तीसरे लॉकडाउन के बाद कई राज्यों ने कुछ चीजों पर छूट का ऐलान किया था. जिसमें आवश्यक वस्तुओं के अलावा कई तरह की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई थी. महाराष्ट्र सरकार ने भी यही फैसला लिया था. लेकिन अब बीएमसी ने इस फैसले पर रोक लगा दी है. बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में सिर्फ जरूरी सामान और मेडिकल शॉप ही खुलेंगीं. बाकी सभी तरह की दुकानों को बंद रखा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएमसी कमिश्नर ने एक आदेश जारी कर दुकानों को बंद करने का ऐलान किया है. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने रेड जोन में स्टैंड अलोन दुकानों को खोलने की इजाजत दी थी. जिसमें शराब की दुकानों को भी खोलने का फैसला किया गया था. लेकिन सोमवार को कई राज्यों की तरह मुंबई में भी शराब जैसी दुकानों पर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाईं गई. लोग बेखौफ होकर घर से बाहर निकले और दुकानों पर टूट पड़े. बताया जा रहा है कि बीएमसी ने इसी को देखते हुए ये फैसला किया है.

क्या बीएमसी ने खुद लिया फैसला?

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में भी शिवसेना ही सत्ता में है, वहीं बीएमसी भी शिवसेना के ही पास है. लेकिन उसी ने सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है. अब ये देखना जरूरी होगा कि क्या सरकार की तरफ से ही बैकफुट पर आकर दुकानों को बंद करने का आदेश हुआ या फिर बीएमसी ने खुद सोशल डिस्टेसिंग को मेंटेन करने के लिए ये कदम उठाया है. इस फैसले के बाद अब मुंबई में किसी भी अन्य सामान की दुकानें नहीं खुलेंगी. जिसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं.

इससे पहले दिल्ली में भी सोमवार को शराब की दुकानों पर लोगों ने जमकर बवाल किया. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद केजरीवाल सरकार की जमकर किरकिरी हुई तो देर रात शराब की कीमतों को 70 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया गया. केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया कि शराब पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फीस वसूली जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×