ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनाज मंडी पहुंचे मान, कहा-सिद्धू मुसेवाला के हत्यारों को सजा दिलाकर रहेंगे

Punjab के भगोड़े अपराधियों को पकड़ने में केंद्र करे मदद-भगवंत मान

Published
राज्य
3 min read
अनाज मंडी पहुंचे मान, कहा-सिद्धू मुसेवाला के हत्यारों को सजा दिलाकर रहेंगे
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

पंजाब में 110 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि खरीद और लिफ्टिंग की सारी प्रक्रिया को एक हफ्ते के अंदर पूराी हो जाएंगी. साथ ही मान ने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब में अनाज की सुचारू और पारदर्शी तरीके को पहल दी है जिससे किसी भी किसान को शिकायत का मौका नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सिद्धू मूसेवाला के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. भगवंत मान ये भी कहा कि बीजेपी में शामिल कोई भी नेता दूध का धुला नहीं होता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मान के साथ मौजूद रहे कई मंत्री

(फोटो: क्विंट हिंदी)

''किसानों को 18,660 करोड़ रुपए की हो चुकी है अदायगी, सिद्धू मूसेवाला के दोषियों को मिलेगी सजा''

अनाज मंडियों का मुआयना करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 अक्तूबर तक तकरीबन 112 लाख मीट्रिक टन धान की फसल मंडियों में आई है, जिसमें से तकरीबन 110 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 88 लाख मीट्रिक टन धान की फसल मंडियों से उठाई जा चुकी है और अब तक 18,660 करोड़ रुपए की किसानों को अदायगी हो चुकी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह निजी तौर पर सभी खरीदी की प्रक्रिया पर निगरानी कर रहे हैं, जिससे किसानों को कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब में अनाज की खरीद सुचारू और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित बनाने के लिए कई बेमिसाल पहलें की हैं. भगवंत मान ने कहा कि निचले स्तर पर खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और किसानों को सुविधा देने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी.

गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
भगवंत मान, मुख्यमंत्री (पंजाब)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के भगोड़े अपराधियों को पकड़ने में केंद्र करे मदद: मान

उन्होंने कहा कि जुर्म के साजिशकर्ताओं और इसको अंजाम देने वालों को पहले ही काबू किया जा चुका है. भगवंत मान ने कहा कि विदेशों में पनाह लिए बैठे मुलजिमों सम्बन्धी रैड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने के लिए राज्य सरकार ने भारत सरकार को आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की अच्छाइयां और उपलब्धियां बताने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले खर्चों पर सवाल उठाने से पहले प्रताप सिंह बाजवा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि उनकी पार्टी अन्य राज्यों में क्या कर रही है. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार को अन्य राज्यों में अपनी उपलब्धियां गिनाने का पूरा हक है, जिससे राज्य में और अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मान ने बीजेपी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बीजेपी में शामिल होकर दूध का धुला नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने भी राज्य के खजाने को लूटकर किये गुनाहों से बचने के लिए बीजेपी का दामन थामा था. भगवंत मान ने कहा कि पूर्व मंत्री अब अपने इन गुनाहों के कारण जेल की सलाखों के पीछे किये गए कामों की सजा भुगत रहे हैं और दुख की बात यह है कि उसके घर से नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद हुई है. मुख्यमंत्री के साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क, डायरैक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति घणश्याम थोरी और अन्य उपस्थित रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×